संस्थापक प्रेरणास्रौत परम पूज्य पिता जी

तपोस्थली मटुक स्मारक महाविद्यालय वास्तव में एक ऐसा गुरुकुल है जहाँ विद्यार्थियों को गुरुता की ओर अग्रसर किया जाता है| महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं शिक्षा एवं संस्कार प्राप्त कर एक उच्च आदर्श की स्थापना कर सकें| समाज में राष्ट्र-प्रगति में अपना सक्रिय अंशदान कर सकें तथा अपने सपनो को मूर्तरूप प्रदान कर सकें|

स्वर्गीय इन्द्रदेव सिंह जी

संस्थापक

प्रबंधक की कलम से

मटुक स्मारक महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित तथा ख्यातिप्राप्त नाम है| इस महाविद्यालय की उत्तम शिक्षा पद्धति, योग्य एवं अनुभवी अध्यापक, स्तरीय अनुशासन व्यवस्था तथा व्यक्तित्व निर्माणकारी सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ इसे एक उत्तम शिक्षा संस्थान के रूप में स्थापित करती है| जहाँ एक ओर महाविद्यालय में परंपरागत विषयों का शिक्षण होता है, वहीं बी०ए०, एम०ए०, शिक्षा संकाय बी०एड० एवं योगा जैसे व्यावसायिक पाठयक्रमों का संचालन होता है|

ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित यह महाविद्यालय क्षेत्रीय युवाओं की उच्च तथा व्यावसायिक शिक्षा की आवश्यकता की पूर्ति करके उनमें वैश्विक उपयोगिता की वृद्धि करने में सहयोग प्रदान करता है| छात्र/छात्रों के सर्वागीण विकास के प्रति कटिबद्ध मटुक स्मारक महाविद्यालय अपनी “संस्कारित-शिक्षण-प्रणाली” हेतु निरन्तर प्रयत्नशील है|

महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं को मेरे तथा महाविद्यालय परिवार की ओर से भावी जीवन की शुभकामनाओं के साथ..

श्रीमती सुमन सिंह

प्रबन्धक

प्राचार्य की कलम से

उच्च शिक्षण संस्थान ज्ञान के परिमार्जन तथा व्यक्तित्व के सौंदर्यीकरण के केन्द्र होते है| मटुक स्मारक महाविद्यालय इस सिद्धांत के प्रति कटिबद्ध है| इस महाविद्यालय के योग्य एवं कर्मठ प्रवक्ता इस कार्य को निष्ठापूर्वक सम्पादित करते है|

संस्थापक महोदय की तपोस्थली मटुक स्मारक महाविद्यालय वास्तव में एक ऐसा गुरुकुल है जहाँ विद्यार्थियों को गुरुता की ओर अग्रसर किया जाता है| महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं शिक्षा एवं संस्कार प्राप्त कर एक उच्च आदर्श की स्थापना कर सकें| समाज में राष्ट्र-प्रगति में अपना सक्रिय अंशदान कर सकें तथा अपने सपनो को मूर्तरूप प्रदान कर सकें|

डॉ० नागेन्द्र सिंह

प्राचार्य


Notice Board
  • 30/07/2020

    New Admission of session 2020- 2021 have been started.Limited seats are available. Hurry up

    Read more... 29/07/2020

    Due to Covid-19 All College campus are closed, Please Stay Home Stay Safe

    Read more...